Tahelka news

www.tahelkanews.com

बंधन बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले तीन आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,,तीन की तलाश जारी

 

लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:- थानां झबरेड़ा के भलस्वागाज क्षेत्र में बंधन बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले तीन आरोपियों को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया बाकी तीन अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है
जानकारी हो कि 9 जुलाई को भलस्वागाज गांव से बंधन बैंक कर्मचारी बिट्टू कुमार निवासी कुरालकी थानां देवबंद सहारनपुर दो ग्रुप की मीटिंग से करीब ₹47हजार रु एकत्र कर भलस्वागाज आ रहा था पीछे से आए दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक को रोका ओर बैग छीनकर फरार हो गए थे बैग में करीब ₹47000, टैब मोबाइल , था झबरेड़ा पुलिस ने तहरीर के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए अपना मुखबिरी जाल बिछा दिया था जिसमें अम्बरीष निवासी भलस्वागाज ,विनय उर्फ टूटी,व अमित उर्फ बिटटू निवासी शाहपुर थानां भगवानपुर को मुखबिर की निशानदेही से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया तथा सुभम निवासी भलस्वगाज व मनोज व सौरभ निवासी शाहपुर भगवानपुर, पुलिस गिरफ्त से बाहर है झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा उन्होंने कहा गलत काम करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार इकबालपुर चौकी प्रभारी मोहन कठैत उप निरीक्षक चिंतामणि सकलानी उप निरीक्षक मनोज रावत (विवेचक)

कांस्टेबल मोहित खंतवाल, कांस्टेबल नूरहसन, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह ,कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल नीरज थापा शामिल रहे-

%d bloggers like this: