लियाकत कुरैशी
रुडकी:-सुबह से हो रही रिमझिम बारिश से रुड़की ब्लॉक में स्थित पशु चिकित्सालय ने तालाब का रूप ले लिया है अधिक पानी भर जाने के कारण ऐसा लग रहा है की यहां पर पशु चिकित्सालय था ही नहीं तस्वीर में देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है पशु अस्पताल के पास चिकित्सक के आवास में भी पानी ने अपना रास्ता बना लिया हो यदि लगातार ऐसी बारिस होती रही तो पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों को पशुओ का इलाज करना मुश्किल हो सकता है दूसरी ओर थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम खुंडेवाली की गलियों में पानी भरने से ग्रामीणों का निकलना दुसवार हो रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि हमने इसकी शिकायत कई बार ब्लॉक अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी तक की है लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया है उन्होंने कहा बरसात के मौसम में घर से बाहर जाना बड़ा मुश्किल हो गया है सामान लाने के लिए भी हमें भैंसा बुग्गी ले जानी पड़ती है ग्रामीणों ने जानकारी दी है पिछली बार पानी के अंदर जहरीले जानवर आ गए थे जिसमें सांप ने एक बच्चे को भी डस लिया था जब इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के नेता राजू सिंह विराट को लगी थी तो उन्होंने अपने अस्तर से पानी निकलवा था

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन