लियाकत कुरैशी
भगवानपुर–अप्सब्द व जाती सूचक शब्दो को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ता मदरहुड यूनिवरसिटी पहुंचे सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई मदरहुड में टीचिंग कराने वाले सुबोध ने मीडिया को रूबरू होते हुए बताया पिछले दिनों मुझे मदरहुड मेडिकल इंचार्ज संतोष वर्मा ने अप्सब्द व जाती सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित किया इस बात को लेकर पीड़ित सुबोध ने सुसाइड नोट भी लिखा और मीडिया के सामने उजागर किया

जब इसकी जानकारी भीम आर्मी कार्य कर्ताओ को मिली तो दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए मेडिकल इंचार्ज संतोष वर्मा का कहना ही कि मुझ पर लगाये आरोप सब निराधार है मैने भाई होने के नाते सुबोध को समझाया लेकिन जिसका उन्होने उल्टा रूप ले लिया समाचार लिखे जाने तक दोनो पक्षो में समझौते की बात चल रही है
सुभनित नोटियाल ,राजेन्द्र लाम्बा,पिंटू, सनोज ,

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश