लियाकत कुरैशी
भगवानपुर–अप्सब्द व जाती सूचक शब्दो को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ता मदरहुड यूनिवरसिटी पहुंचे सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई मदरहुड में टीचिंग कराने वाले सुबोध ने मीडिया को रूबरू होते हुए बताया पिछले दिनों मुझे मदरहुड मेडिकल इंचार्ज संतोष वर्मा ने अप्सब्द व जाती सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित किया इस बात को लेकर पीड़ित सुबोध ने सुसाइड नोट भी लिखा और मीडिया के सामने उजागर किया

जब इसकी जानकारी भीम आर्मी कार्य कर्ताओ को मिली तो दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए मेडिकल इंचार्ज संतोष वर्मा का कहना ही कि मुझ पर लगाये आरोप सब निराधार है मैने भाई होने के नाते सुबोध को समझाया लेकिन जिसका उन्होने उल्टा रूप ले लिया समाचार लिखे जाने तक दोनो पक्षो में समझौते की बात चल रही है
सुभनित नोटियाल ,राजेन्द्र लाम्बा,पिंटू, सनोज ,

More Stories
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति.. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का किया स्वागत..