Tahelka news

www.tahelkanews.com

निजी आवास पर की गई बोर्ड बैठक को लेकर भड़की भगवानपुर विधायक,, जिलाधिकारी से वार्ता कर बैठक को कराया निरस्त

Spread the love

लियाकत कुरैशी

भगवनपुर:- निजी आवास पर की गई नगर पंचायत भगवानपुर की बोर्ड बैठक को लेकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश भड़क गई उन्होंन जिला अधिकारी हरिद्वार से वार्ता कर बैठक को निरस्त करा दिया भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने अपने कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी की नगर पंचायत बोर्ड भगवानपुर विकास को लेकर गंभीर नहीं है उन्होंने कहा कि यदि भगवानपुर नगर पंचायत बोर्ड को विकास की हल्की सी भी ललक होती तो भगवानपुर की गलियों में भरा पानी तालाब का रूप न लेता उन्होंने कहा कि कुछ देर की बारिश ने ही भगवानपुर नगर पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यो की पोल खोल दी विधायक ममता राकेश ने कहा कि निजि आवास पर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक करना नियम विरुद्ध है व बोर्ड सदस्यों का स्वार्थ भी है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष उनके प्रतिनिधि व बोर्ड के सदस्य या उनके प्रतिनिधियो ने करीब 7,8 करोड़ की धन राशि प्रस्ताव एक तरफा पास किये है जिसमें कोई भी नगर पंचायत अधिकारी नही था विधायक ममता राकेश ने कहा कि जिला अधिकारी महोदय ने मेरी शिकायत पर बैठक को निरस्त कर दिया दोबारा बेठक नगर पंचायत कार्यालय में होगी जिसमें पदेन सदस्य होने के नाते में भी जाऊंगी।

About The Author