लियाकत कुरैशी
भगवानपुर समाचार : विकासखंड भगवानपुर के गांव मानकपुर आदमपुर निवासी रेनू कुमार के पुत्र वंश कुमार ने दसवीं कक्षा के परिणाम में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिससे उसके माता-पिता और गुरु गौरवान्वित है ओर खुशी की लहर है, गांव वालों ने वंश के घर जाकर अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी और उसके माता पिता और अध्यापकों का धन्यवाद किया, वंश ने इसका श्रेय अपने अध्यापकों ओर अपने माता पिता और अपनी लग्न ओर मेहनत को दिया है, वंश आदर्श उच्चतर माध्यमिक विधालय मानकपुर आदमपुर का छात्र है, विद्यालय के प्रधानाचार्य वीराज सैनी ने बताया कि हमारे स्कूल का 100 फीसदी परिणाम रहा है, जिसमे उत्तराखंड में वंश ने उच्च स्थान प्राप्त किया जिसने 500 में से 499 अंक और हिमानी ने 500 में से 497 अंक ओर अंजुम ने 495 व प्रिया ने 486 व पारुल ने 483 व मनीषा परमार ने 476 अंक प्राप्त किये और सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से हाई स्कूल की परीक्षा पास की है, गांव निवासी एडवोकेट अनुभव ने भी सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना