
स्मेक बेचने से रोका तो गुंडों ने कर दी पिटाई लहुलुहान घायल पहुंचा पुलिस स्टेशन7
लियाक़त कुरैशी
कलियर;-कलियर थानां क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक युवक ने स्मेक तस्कर को स्मेक बेचने से मना किया तो तस्कर ने बुरी तरह युवक को पीटकर घायल कर दिया घायल युवक इंसाफ लेने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा जहाँ से उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार सारीक निवासी महमूदपुर गांव में स्मेक बेच रहा था गांव के बाबर व खुसनशीब ने जब सारिक को स्मेक बेचने से मना किया तो तस्कर ने अपने साथियो के साथ मिलकर दोनो यूवको की जमकर पिटाई कर दी बाबर की पीठ में गंभीर चोट आई जिससे व लहुलूहान हो गया थानां अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ये सत्ययता पाई जाती है तो घायल को इंसाफ जरूर मिलेगा कहा कि नशे का कारोबार करने वालो को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा चाहे व पाताल में भी जाकर घुस जाय
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..