Tahelka news

www.tahelkanews.com

स्मेक बेचने से रोका तो गुंडों ने कर दी पिटाई लहुलुहान घायल पहुंचा पुलिस स्टेशन

Spread the love

स्मेक बेचने से रोका तो गुंडों ने कर दी पिटाई लहुलुहान घायल पहुंचा पुलिस स्टेशन7

लियाक़त कुरैशी

कलियर;-कलियर थानां क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक युवक ने स्मेक तस्कर को स्मेक बेचने से मना किया तो तस्कर ने बुरी तरह युवक को पीटकर घायल कर दिया घायल युवक इंसाफ लेने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा जहाँ से उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार सारीक निवासी महमूदपुर गांव में स्मेक बेच रहा था गांव के बाबर व खुसनशीब ने जब सारिक को स्मेक बेचने से मना किया तो तस्कर ने अपने साथियो के साथ मिलकर दोनो यूवको की जमकर पिटाई कर दी बाबर की पीठ में गंभीर चोट आई जिससे व लहुलूहान हो गया थानां अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ये सत्ययता पाई जाती है तो घायल को इंसाफ जरूर मिलेगा कहा कि नशे का कारोबार करने वालो को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा चाहे व पाताल में भी जाकर घुस जाय

About The Author