
लियाकत कुरैशी
देहरादून:-
उत्तराखंड शासन ने पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले,
उदयराज सिंह बने अपर सचिव गन्ना चीनी,
हरीश चंद्र कांडपाल बने उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर,
बंशीधर तिवारी बने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा,
दीप्ति सिंह बने अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा
जय भारत सिंह बने अपर जिलाधिकारी प्रशासन नजूल उधम सिंह नगर,
जगदीश चंद्र कांडपाल से हटा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नजूल उधम सिंह नगर का प्रभार,
कौस्तुभ मिश्र बने डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर,
दयानंद सरस्वती बने नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार,
राकेश चंद्र तिवारी बने डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर,
विनोद कुमार बने डिप्टी कलेक्टर देहरादून,
बृजेश कुमार तिवारी बने डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार,
रुडकी:
देहरादून से आकर दबंग व्यक्तियों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
-देहरादून से आकर एक अस्पताल मालिक ने अपने साथियों के मिलकर रुड़की के रामनगर स्थित आनंदा हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी ओर मोबाइल छीनने के साथ साथ गल्ले में रखी 60 हजार रु की नगदी भी छीन ली जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है।
रामनगर स्थित नई कचहरी के सामने आनंदा अस्पताल के मालिक (पीड़ित) ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने करीब 2 माह पूर्व शाहआलम निवासी देहरादून से ₹9.25 लाख का अस्पताल संबंधित सामान लिया था जिसका बकाया मैं देने के लिए भी तैयार था लेकिन बिना मुझसे कुछ बात किये ही शाह आलम व उसके भाई मंसूर उनके साथ आये कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे कार्यालय पर आकर तोड़फोड़ कर दी तथा वहां पर मौजूद स्टाफ के साथ भी मारपीट कर दी पीड़ित डॉक्टर आजम ने बताया कि उक्त दबंगों ने मेरा मोबाइल और मेरे गले में रखे करीब ₹60हजार भी छीन लिए लेकिन मेरे मोबाइल को चेतक पुलिस के कहने पर वापस कर दिया और ₹60हजार रु लेकर चलते बने पीड़ित ने बताया की बीते 2 माह पहले मेरे साथ दो पार्टनर हुआ करते थे जो वर्तमान में अस्पताल को मुझ पर छोड़कर कर चले गए हैं और अस्पताल की स्थिति भी नाजुक ही बनी रहे लेकिन फिर भी सामान के पैसे देने को तैयार था
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस