जन्माष्टमी पर लगने वाला मेला केंसिल, कानून का पालन न किया तो होगी कार्यवाही :-थाना अध्यक्ष
लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा -कोविड19 को देखते हुए अबकी बार भी बेहडकी सैदाबाद में लगने वाले 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मेले को केंसिल कर दिया गया है
झबरेड़ा थानां अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि कोविड19 की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रम को केंसिल कर दिया गया है बताया कि जब तक कोविड19 के संकेत है और उच्चाधिकारियों के आदेश नही मिलते जब तक कोई मेला नही लगेगा ईद,मोहर्रम पर लगने वाले मेलो को भी केंसिल कर दिया गया है उन्होने कहा कि की यदि किसी ने सरकार द्वारा दिए गए नियमो को तोड़ा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायगी
बैठक अनिल त्यागी मन्नु दत्त विनय त्यागी,आदि मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार