
जन्माष्टमी पर लगने वाला मेला केंसिल, कानून का पालन न किया तो होगी कार्यवाही :-थाना अध्यक्ष
लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा -कोविड19 को देखते हुए अबकी बार भी बेहडकी सैदाबाद में लगने वाले 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मेले को केंसिल कर दिया गया है
झबरेड़ा थानां अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि कोविड19 की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रम को केंसिल कर दिया गया है बताया कि जब तक कोविड19 के संकेत है और उच्चाधिकारियों के आदेश नही मिलते जब तक कोई मेला नही लगेगा ईद,मोहर्रम पर लगने वाले मेलो को भी केंसिल कर दिया गया है उन्होने कहा कि की यदि किसी ने सरकार द्वारा दिए गए नियमो को तोड़ा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायगी
बैठक अनिल त्यागी मन्नु दत्त विनय त्यागी,आदि मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..