
लियाकत कुरैशी
भगवानपुर –बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में *राष्ट्रीय एकता सप्ताह* तथा *सद्भावना दिवस* पर समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता व सद्भावना की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी भारतीयों में आपसी भाईचारा तथा प्रेम सौहार्द को बढ़ाकर समाज को सही दिशा में ले जाना है। छात्र छात्राओं को आपसी सद्भाव के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज विश्व एक परिवार कुटुंब की तरह है।सभी का सम्मान करना भारत की संस्कृति एवं संस्कार हैं।
नोडल अधिकारी रजत बहुखंडी ने कहा की *एक्ट लोकली थिंक ग्लोबली
व्यायाम शिक्षक सुधीर सैनी ने भी अपने विचार रखते हुए छात्र-छात्राओं को *राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना* की शपथ दिलाईl
इस अवसर पर संजय पाल निखिल अग्रवाल,नेत्रपाल, जुल्फिकार, कु ललिता, रितु वर्मा, अनुदीप, संगीता गुप्ता तथा अर्चना पाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..