लियाकत कुरैशी
भगवानपुर –बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में *राष्ट्रीय एकता सप्ताह* तथा *सद्भावना दिवस* पर समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता व सद्भावना की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी भारतीयों में आपसी भाईचारा तथा प्रेम सौहार्द को बढ़ाकर समाज को सही दिशा में ले जाना है। छात्र छात्राओं को आपसी सद्भाव के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज विश्व एक परिवार कुटुंब की तरह है।सभी का सम्मान करना भारत की संस्कृति एवं संस्कार हैं।
नोडल अधिकारी रजत बहुखंडी ने कहा की *एक्ट लोकली थिंक ग्लोबली
व्यायाम शिक्षक सुधीर सैनी ने भी अपने विचार रखते हुए छात्र-छात्राओं को *राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना* की शपथ दिलाईl
इस अवसर पर संजय पाल निखिल अग्रवाल,नेत्रपाल, जुल्फिकार, कु ललिता, रितु वर्मा, अनुदीप, संगीता गुप्ता तथा अर्चना पाल आदि उपस्थित रहे।

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,