
लियाकत कुरैशी
रुडकी समाचर
दिन प्रतिदिन नगर निगम रुडकी की सफाई कर्मियों द्वारा नालो की सफाई का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है रुड़की नगर प्रमुख गौरव गोयल नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षकों की देखरेख में रोजाना रुडकी शहर के अलग अलग वार्ड में नगर निगम की नाला गैंग बहुत तेजी के साथ नालो की सफाई का कार्य कर रही है शहर में भारी बरसात के चलते जल भराव की समस्याओं को लेकर शिवपुरम आजद नगर ,पुरानी तहसील के नालो को जेसीबी मशीन द्वारा साफ कराया गया रुडकी नगर प्रमुख गौरव गोयल ने बताया कि नालो की सतह तक सफाई को अंजाम दिया जा रहा है
नालो में सिल्ट कूड़ा करकट, आदि को निकालने का काम तेज रफ्तार किया जा रहा है नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया की नगर निगम रुडकी की नाला गैंग द्वारा नालो की सफाई बड़ी तेजी से कराई जा रही है ताकि शहरवासियों को जल भराव की समस्या से शीघ्र निजात मिल सके।
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस