Tahelka news

www.tahelkanews.com

जागरूकता के लिए पत्रों का किया गया वितरण- मेयर— डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव लगातार जारी –एमएनए

Spread the love

लियाकत कुरैशी

रुडकी:-नगर निगम रुडकी में डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है डेंगू, मलेरिया आदि बरसात के मौसम में पैदा होने वाली बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम टीम कीटनाशक दवाई का छिड़काव हर स्थान पर कर रही है निगम की टीम द्वारा रुड़की के मतलबपुर, डिफेंस कॉलोनी, मध्य सिविल लाइन, पठानपुरा,में कीटनाशक दवाई छिडकाव अभियान चलाया गया। अभियान के तहत डेंगू हंटर्स टीम को पठानपुरा में डेंगू का लारवा मिला जिसको टीम ने नष्ट कर दिया ।।


मेयर गौरव गोयल ने बताया गया कि निगम ने डेंगू की बीमारी से बचाव लिये जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत पत्रक द्वारा वार्डवासियों को अवगत कराया गया तथा इससे बचाव की सावधानियां बताई गई। शहर में दैनिक रूप से सैनिटाइजर और कीटनाशक का छिड़काव लगातार जारी है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि एक ओर जहां नगर में कोरोना महामारी का प्रकोप बार-बार बढ़ रहा है,वहीं दूसरी ओर डेंगू जैसी घातक बीमारी भी पनप रही है। इससे निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है। आम नागरिकों को भी इसके प्रति जागरूक होकर इस प्रकोप का मुकाबला करना होगा।उन्होंने कहा कि बचाव एवं सावधानियां ही इस बीमारी का सबसे सरल उपाय है।घरों एवं आसपास के क्षेत्र में जमा हुए पानी में डेंगू का मच्छर पैदा होता है,जिससे हमें सतर्कता बरतनी है कही भी पानी को जमा नहीं होने देना है एवं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना है तभी डेंगू जैसी बीमारी से निजात मिल सकेगी।जागरुकता अभियान चलाने वाली नगर निगम की टीम अभिनव, शुभम, रजत, विपुल, हर्षित, अवधेश, अजय, विशाल, गौतम, राहुल, सुमित शामिल रहे

About The Author