Tahelka news

www.tahelkanews.com

डेंगू जैसी भयंकर बीमारी से निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार :-नूपुर वर्मा

लियाकत कुरैशी

रुड़की

रुड़की की सार्वजनिक जगह पर नगर निगम की टीम ने बुधवार साप्ताहिक बंदी के दिन शहर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तथा सैनिटाइज किया रुड़की नगर प्रमुख गौरव गोयल के निर्देशानुसार रुड़की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देशन में रुड़की के सभी मोहल्लों तथा सार्वजनिक जगह पर किट नाशक दवाइयों के छिड़काव के साथ-साथ जहां पर डेंगू बीमारी को पैदा करने वाला लारवा मिला उसे नगर निगम की टीम ने तुरंत समाप्त कर दिया नगर आयुक्त नूपपुर वर्मा ने कहा कि रुड़की के सभी सार्वजनिक जगह पर तथा हर एक मोहल्ले में डेंगू जैसी भयंकर बीमारी पैदा ना हो इसके लिए छिड़काव कराया जा रहा है तथा पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है

उन्होंने कहा जनता जागरूक होगी तो कोरोना ,डेंगू, जैसी बीमारी से शीघ्र निजात मिलेगी उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सारी बीमारियों को दूर कर सकती है कहा डेंगू जैसी बीमारी पनपती जा रही है इससे निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है हमें जागरुक होकर करोना, डेंगू जैसी बीमारियों का मुकाबला करना है और सावधानियां ही बीमारी का सबसे सरल उपाय है अपने घरों एवं आसपास के क्षेत्र मे पानी को जमा ना होने दें जमा हुए पानी में ही डेंगू मच्छर पैदा होता है उन्होंने सभी से अपील की है कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा एक दूसरे से दूरी बनाए रखें मास्क का प्रयोग अवश्य करें जागरूकता अभियान चलाने वाली टीम में अभिनव, शुभम रजत, विपुल ,हर्षित ,अवधेश अजय, विशाल ,गौतम ,राहुल सुमित आदि शामिल रहे।

%d bloggers like this: