भगवानपुर तहसील पर गरजे किसान, गन्ना भुगतान नही तो कर्ज भी नही चुकायेंगे किसान, अमीन गांव में आर सी लेकर गए तो बनाये जाएंगे बंधक
लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर समाचार :
भगवानपुर तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर किसान नेता दुष्यंत त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया तथा किसानों ने भगवानपपुर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा किसानों ने ज्ञापन द्वारा मांग उठाई है कि किसानों की बैंकों ने छोटे ऋण की आरसी काट दी है जिसे लेकर तहसील के कर्मचारी अमीन ,तहसीलदार ,उप जिलाधिकारी, गरीब किसानों पर दबाव बना रहे हैं लेकिन इकबालपुर मिल पर गन्ने का बकाया भुगतान जो पिछले 2 वर्षों का लगभग 180 करोड़ रुपए हैं वह किसानों को नहीं दिलाया जा रहा है
जब तक किसानों को उनका भुगतान नहीं मिल जाता तब तक किसान किसी भी कर्ज को नहीं चुकाएंग किसानों ने कहा यदि अमीन वसूली के लिये किसान के घर जाकर दबाव बनाते है तो किसान अमीन को बंधक बनाने से पीछे नही हटेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसानों ने कहा इकबालपुर मिल मालिक की ₹200 करोड़ की आर सी है आज तक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई या फिर संपत्ति को कुर्क कर नीलाम क्यों नहीं किया गया पहले मिल मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए उसके बाद ही गरीब किसानों को परेशान किया जाए। यदि किसानों को परेशान किया जाएगा तो किसान तहसील मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे, इस अवसर पर किसान
दुष्यंत त्यागी, एडवोकेट अनुभव मानकपुर, जोनी प्रधान, राव शाहबाज, मोहन सिंह , सुरेंद्र सिंह, पप्पन प्रधान, गजराज सिंह, राहूल कुमार, एडवोकेट राहुल, पंकज सिंह, धर्मपाल सिंह, विनोद कुमार,सहजाद, मुर्सलीन, रतन सिंह सचिन, महेश शर्मा, मनीष परमार आदि।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा