लियाक़त कुरैशी
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का विकास कार्य पूरी पारदर्शिता एवं प्राथमिकता के तौर पर उनके द्वारा किया जा रहा है।नगर के विभिन्न वार्डों में जो दशकों पुरानी समस्या है उनका निरंतर समाधान किया जा रहा है।मेयर गौरव गोयल ने गणेशपुर स्थित शिव विहार कॉलोनी में शिवाजी ग्रुप द्वारा नवनिर्मित गेट के सौंदर्यकरण के उद्घाटन अवसर पर फीता काटते हुए उक्त विचार व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि कॉलोनी वासियों के द्वारा जो गेट के सौंदर्यीकरण का कार्य आपसी सहयोग से पूरा कराया गया है वह बेहद सराहनीय है।यह कॉलोनी वासियों की आपसी भाईचारा एवं एकता को भी प्रदर्शित करता है।उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में अन्य किसी प्रकार की भी समस्या होगी तो उसका वार्ड के पार्षद तथा कॉलोनी वासियों के सहयोग से उस समस्या को समाप्त किया जाएगा।मेयर गौरव गोयल ने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि उनके द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा उनके द्वारा नगर को सुंदर स्वच्छ एवं बेहतर बनाने के लिए पूरी प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।पार्षद अंकित चौधरी ने भी वार्ड वासियों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं तथा वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान पूरी तत्परता से किया जाएगा।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल का कॉलोनी वासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर एपी सिंह,हरिओम शर्मा,जेपी सिंह, सुभाष कुमार,साईं राम सोलंकी,राजेश कुमार, आशीष शर्मा,सुबोध राठी,डॉ.यूडी गौतम, विकास सैनी,जितेंद्र सिंह,आदेश मित्तल,वीर सिंह,शुभम वर्मा,उमा किशोर त्यागी,विनोद कुमार, रामकिशन,गजेंद्र चौधरी,मंगू सिंह,राजकुमार आदि बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद रहे।
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता