नगर निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग मोहल्लों में किया कीटनाशक दवाई का छिड़काव
लियाक़त कुरैशी
रुडकी:-नगर निगम रुड़की की टीम ने शहर के अलग-अलग मोहल्लों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया तथा जहां पर डेंगू सं बंधित लारवा मिला उसे तुरंत ही नष्ट कर दिया साथ ही साथ नगर की टीम ने लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया नगर निगम की टीम रुड़की शहर के पश्चिमी अंबर तालाब, चंद्रशेखर कॉलोनी, हरिजन बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, जाटव बस्ती, आदि सभी मोहल्लों पर दवाई छिड़कने का लगातार अभियान चला रही हैं
नगर निगम टीम ने रुड़की के रामनगर
आसफ नगर, मध्य सिविललाइन,आदर्श नगर, पूर्वी अंबर तालाब, गणेशपुर में डेंगू खिलाफ जबरदस्त अभीयान चलाया अशोकनगर में डेंगू का लार्वा मिलने पर टीम ने तुरंत ही उसको नष्ट कर दिया रुड़की के सभी सार्वजनिक जगह पर डेंगू को खत्म करने वाली कीटनाशक दवाई का लगातार छिड़काव किया जा रहा है रुड़की महापौर गौरव गोयल ने बताया कि निगम टीम ने डेंगू बीमारी से बचाव हेतु अभियान के अंतर्गत वार्ड वासियों को अवगत कराया है डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां भी बताई है नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया शहर में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है वहीं दूसरी ओर डेंगू जैसी घातक बीमारी भी पनपती जा रही है इससे निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है आम नागरिकों को भी डेंगू के प्रति जागरुक होकर इस पर बीमारी को खत्म करना होगा उन्होंने कहा कि बचाव एवम सावधानियां ही बीमारी का सबसे सरल उपाय है घर एवं आसपास के क्षेत्र में जमा हुए पानी में डेंगू का मच्छर पैदा होता है जिससे सतर्कता बरतनी चाहिए और पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए एवं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए तभी डेंगू जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सकेगा नगर निगम की टीम में अभिनव ,शुभम ,रजत ,हर्षित अवधेश, अजय, विशाल ,राहुल सुमित, आदि मौजूद रहे।
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना