
लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर :- भगवानपुर के इमली खेड़ा रोड स्थित रिवर व्यू नामक ढाबा में भारतीय पत्रकार संघ की एक बैठक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग स्थानों से आए पत्रकारों ने पत्रकारिता ईमानदारी के साथ करने पर जोड़ दिया भारतीय पत्रकार संघ के
जिला अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा यदि पत्रकार फील्ड में सक्रिय हैं और अपने पोर्टल टीवी चैनल अखबार के माध्यम से जनता की समस्याओं को उठाता है अर्थात प्रतिदिन समाचारों को प्रकाशित करता है तो भारतीय पत्रकार संघ पत्रकार के साथ सुख दुख में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है चाहे वह किसी भी चैनल का या किसी भी ग्रुप का पत्रकार क्यों ना हो उन्होंने कहा यदि पत्रकारों पर किसी तरह का संकट आता है भारतीय पत्रकार संघ हर हाल में उसकी मदद को तैयार रहेगा बैठक में मौजूद शाह टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार नफीस खान ने कहा पत्रकार एक आईना है यानी पत्रकार बिना किसी लालच के सच्चाई दिखाने और लिखने का काम करता है पत्रकार ही एक ऐसा व्यक्ति है जो जनता की समस्या को सरकार तक और सरकार की बातों को जनता तक पहुंचाता है पत्रकार रजनीश सहगल ने कहा भारतीय पत्रकार संघ यूनियन पत्रकार के ऊपर पर नाजायज उत्पीड़न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा यदि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न हुआ तो भारतीय पत्रकार संघ सड़कों से लेकर विधानसभा तक अपना आंदोलन चलाएंगे न्यूज़ टुडे के संपादक शाहनजर अली ने कहा संगठन को मजबूती देने के लिए एकता पर बल देने की जरूरत है हम सबको एक होकर चलना है और अपनि कलम से सच्चाई को उजागर करना है पत्रकार प्रीति अग्रवाल ने कहा जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाना प्रत्येक पत्रकार की जिम्मेदारी है उन्होंने किसी पत्रकार साथी के द्वारा फोटो खींचकर वायरल करने की बात भी बैठक में उठाई जिसकी अन्य पत्रकारों ने घोर निंदा की और कहा कि आइंदा ऐसी हरकत करने वालों को ग्रुप से बाहर निकाल दिया जाएगा भगवानपुर के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष धीर सिंह ने बाहर से आए पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहां की पीत पत्रकारिता करते हुए समाज और सरकार के बीच का सेतु का काम पत्रकार करता है यदि किसी भी सरकारी कार्यालय या अन्य किसी भी संस्था द्वारा शोषण या भ्रष्टाचार किया जाता है उसे उजागर प्राथमिकता के आधार पर करें,बैठक में अन्य पत्रकार ने भी अपने बात को प्राथमिकता से रखा।
खाने के लिए क्या बोल दिया कुछ पत्रकार मेजबान पर ही बिफर गये—-
भारतीय पत्रकार शंघ की बैठक समाप्ति के बाद एक सज्जन ने अपना भाषण शुरू कर दिया जो पत्रकारीता लाइन में कुछ माह पूर्व ही जुड़े है लंबे भाषण के दौरान मेजबान ने बोल दिया कि खाना तैयार है तो कुछ पत्रकार मेजबान पर बिफर गये जिनकी बात सुनकर मेजबान ताकता ही रह गया और कुछ बोलने की हिम्मत न जुटा सका।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नफीस खान, सूरज सिंह, शाहनजर, लियाकत कुरैशी, वसीम मिर्जा सूरज कुमार गोयनका, प्राची, मनीष कुमार, रजनीश सहगल, फिरोज खान, पहल सिंह, कार्तिक इदरीश खान, सहित लगभग चार दर्जन पत्रकारों ने भाग लिया
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..