Tahelka news

www.tahelkanews.com

राहगीर पर किया बाघ ने हमला– गम्भीर घायल- वन विभाग ने बढ़ाया गस्त

Spread the love

राहगीर पर किया बाघ ने हमला– गम्भीर घायल-

वन विभाग ने बढ़ाया गस्त

News1express7500007413

खटीमा:- तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की किलपुरा रेंज से गुजर रहे एक व्यक्ति के ऊपर बाघ ने अचानक हमला कर दिया जिससे व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल को वन विभाग अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार किशोर पाण्डे निवासी बनबसा चांदनी हल्द्वानी की किलपुरा रेंज से होते हुए कही जा रहा था झाड़ियों में ताक लगाये बैठे बाघ ने उक्त व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया गस्त कर रहे वन विभाग अधिकारीयो ने किसी तरह बाघ को भगाया और घायल व्यकि को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है
वन रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती कहा कि रेंज के आसपास गस्त बढाई गयी उन्होंने सभी राहगीरों से अपील की है वन रेंज के आसपास से सावधान होकर गुजरे कोई भी जंगली जानवर हमला कर सकता है

About The Author