Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर पहले विधान सभा में उठाई आवाज फिर मिल स्वामी के खिलाफ थाने में दी तहरीर— आदिल फरीदी के नेर्तत्व में सेकड़ो लोगो ने किया भाजपा विधायक का स्वागत

लियाक़त कुरैशी

झबरेड़ा के इकबालपुर चीनी मिल के गेट के सामने आदिल फरीदी के नेर्तत्व में सैंकड़ो  किसानों ने भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।उत्तराखंड विधानसभा में गन्ना किसानो के भुगतान का मामला भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रमुखता से उठाया था । इस दौरान कार्यक्रम के सयोंजक  आदिल फरीदी के नेर्तत्व में सेकड़ो किसानों ने देशराज कर्णवाल का  ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि वह गन्ना किसानों की समस्याओं को हमेशा प्रमुखता से उठाया है लेकिन मील प्रबंधन हमेशा किसानों का उत्त्पीडऩ करने में तुले है यहाँ तक मील मालिक किसानों का भुगतान देना ही नहीं चाहते हैं जब तक इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं होगी तब तक ये किसानों का भुगतान नहीं करेंगे। चीनी मिल पर गन्ना किसानों का पिछला बकाया लगभग रु180 करोड़ है जिसे मील प्रबंधन देना नहीं चाहते हालांकि गन्ना भुगतान का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और हाईकोर्ट ने भी भुगतान के जल्द से जल्द कराने के मील प्रबन्धन को निर्देश दिए है गन्ना भुगतान को लेकर झबरेड़ा विधायक ने थानां झबरेड़ा में तहरीर दी है वरिष्ठ उपनिरीक्षक चिंतामणि सकलानी ने बताया कि पहले से मिल मालिक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है ।इस मौके पर और  आदिल फरीदी ने कहा कि मिल मालिक की तानाशाही के चलते आज किसान बेहद परेशान है मिल प्रबंधक किसानों के भुगतान को लेकर कतई गंभीर नहीं है।गन्ना किसानों को नज़र अंदाज़ करना मील प्रबंधन को भारी पड़ेगा। इस कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अरशद ने किया जबकिं अध्यक्षता पंजाब प्रधान ने की।इस मौके पर बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौजूद रहे।

%d bloggers like this: