Tahelka news

www.tahelkanews.com

देवभूमि प्रेस क्लब कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने मीडिया कार्यालय के लिये की रु11लाख की घोषणा — संगठन कितने भी हो पत्रकारो में एकता होनी जरूरी :-राजकुमार

लियाक़त क़ुरैशी

झबरेड़ा:झबरेड़ा इकबालपुर रोड पर स्थित थाने के सामने संजीवनी मेडिकल कॉलेज में देवभूमि प्रेस क्लब के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रेस क्लब कार्यालय निर्माण के लिए 11लाख रु की घोषणा की झबरेड़ा विधायक ने कहा कि यदि नगर पंचायत झबरेड़ा सरकारी भूमि प्रेस क्लब को दान करती है तो 15 दिनो के अंदर 11लाख रु क्लब के खाते में डाल दुगा उन्होंने कहा कि मीडिया न होती तो आज में विधायक  न होता विधान सभा मे कितने प्रश्न उठाए वो जनता के सामने न होते सरकार की बात जनता तक और जनता की बात सरकार तक न पहुंचती देव भूमि प्रेस क्लब के झबरेड़ा अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि संगठन कितने भी हो सब पत्रकार है पत्रकारो की एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है सभी पत्रकारों को एक प्लेट फार्म पर रहने की जरूरत है संजीवनी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डर दिनेश त्रिपाठी ने पत्रकार की महत्ता को बड़े विस्तार से समझाया कहा कि पत्रकार की कलम रणभूमि में तलवार से तेज होती है कार्यक्रम मेंें मौजूद झबरेड़ा थानाा अध्यक्ष रविंद्र्र कुमार कहा कि पत्रकार को सच्चाई को लिखतेेे समय अपनी कलम नही रोकनई चाहिए

।कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकारों ने अपनी बात रखी कार्यक्रम में मौजूद किसान कामगार मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष नंबरदार ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता की समस्या को उजागर करता है कोरोना काल के दौरान भी खबरों को बराबर दिखता रहा । कार्यक्रम में डॉ सतेंद्र मित्तल,लियाक़त क़ुरैशी, शाहनजर अली,धीर सिंह विधायक प्रति निधि सतीश शर्मा,प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह, पत्रकार आशु मालिक,तौसीफ राव,पत्रकार अरुण कुमार, पत्रकार बबलू सैनी आनद शर्मा, आयुष गुप्ता, मुकेश गोयल , रईस अहमद, शकील अहमद,डाल चंद्रा,अश्वनी उपाध्य,विश्वास चौधरी,रोहित नारसन, आदि सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार चौधरी ने की, संचालन अनिल त्यागी व दुष्यन्त शर्मा ने किया ।

%d bloggers like this: