मोहब्बत की तिजारत करने वाली सरिता नामक महिला ने अपने एक आशिक को मौत की आगोश में भिजवा दिया तो दूसरे को सलाखों के पीछे ।
लियाक़त क़ुरैशी
भगवानपुर:-बीते माह 12 अगस्त की शाम को भगवानपुर के लाव्वा गेट अज्ञात बदमाशों ने विद्युत कर्मचारी लाइनमैन को शाम के समय गोली मार दी थी
जिससे मोके पर विधुत कर्मचारी की मौके पर मौत हो गयी थी विधुत कर्मचारी की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने हाइवे जाम भी किया लेकिन भगवानपुर पुलिस ने बड़ी संयमता से काम को अंजाम दिया और 29 दिन में हत्या का खुलासा कर दिया। तथा अभियुक्त रविन्द्र को एक तमंचा एक खोखा कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस व प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसका खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने रुडकी सिविल लाइन कोतवाली में किया और भगवानपुर पुलिस को ढाई हजार रु इनाम देकर होंसला अफजाई की।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त रविन्द्र निवासी तीतरो रोड गंगोह ने बताया कि वर्ष 2014 में मानेसर हरियाणा मारुति सुजुकी कंपनी के काम से भगवानपुर आया था उस दौरान में बीएसएनल ऑफिस के बगल में बिजेंदर सैनी के मकान पर किराए पर रहता था वर्ष 2014 मेरी पवन नाम के व्यक्ति व्यक्ति से दोस्ती हो गई जिसके माध्यम से मेरी सरिता नामक महिला से मुलाकात हो गई जो दोस्ती में बदल गयी अभियुक्त ने बताया सरिता और मेरे गहरे संबंध होते चले गए अभियुक्त रविन्द्र का कहना है कि सरिता ने बताया की मेरे पहले बालेश व नीरज के संपर्क में भी रही तो मैने सरिता से कहा कि पुरानी बातों को भूल कर नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं और मैं आपका साथ दूंगा अभियुक्त ने बताया कि 3 महीने से सरिता और अक्षय मुझसे अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे थे तथा पिछले 3 महीने से सरिता मुझसे झगड़ा करने लगी और मुझे अनदेखा करने लगी अभियुक्त रविंद्र ने का कहना है कि मेरे दोस्त ने बताया कि सरिता और बालेश का चक्कर चल रहा है जिसे लेकर मैंने बालेश को मारने की योजना बनाई अभियुक्त रविंद्र ने बताया कि मैंने मौका देख कर अपने दोस्त अनिल कुमार निवासी ढाला जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश से 11 अगस्त को उसकी मोटरसाइकिल प्लैटिना मांगी लेकिन उसे कुछ नहीं बताया और हम 12 अगस्त की शाम को मैं पहले पेट्रोल पंप फिर बिजली घर पर रुका फिर मैं ठीक 8:30 बजे लाव्वा गेट पर खड़ा हो गया और अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर कर दिया जैसे ही बालेश लाव्वा गेट के अंदर घुसा तो मैंने उसके ऊपर फायर झोंक दिया एक फायर मिस भी हुआ लेकिन दूसरा फायर बालेश शरीर में घुस गया तथा वहां से फरार हो गया और दोस्त अनिल से कहां लाव्वा गेट पर बालेश की हत्या हो गई है।
पुलिस टीम में शामिल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण परमेंद्र ढोभाल पुलिस क्षेत्राधिकारी रुडकी/मंगलौर विवेक कुमार थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट ,उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक मनोज मंमगाई, कांस्टेबल विनोद कुमार ,कांस्टेबल गीतम ,कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल सुधीर कांस्टेबल चालक लाल सिंह ,कांस्टेबल संजय रावत कांस्टेबल विनय थपलियाल तथा सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल महिपाल शामिल रहे।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा