Tahelka news

www.tahelkanews.com

भारतीय पत्रकार संघ की एकता को देखकर अन्य संगठन होते जा रहे हैं मजबूत : -दिलशाद अहमद

Spread the love

 

मंगलौर:-मंगलौर गुड मंडी में हुई भारतीय पत्रकार शंघ की बैठक में एक जुटता को लेकर जोर दिया गया पत्रकार नफीस भाई ने कहा कि बात बड़े बैनर की नही होती बात लेखनी की होती है उन्होंने छोटे अखबार की लेखनी का उदाहरण भी दिया पत्रकार शंघ में जुड़ने का मकसद हमारी आवाज हाई लेवल तक होना चाहिए जितने भी सदस्य बनाये जा रहे है उन्हें लिखित पत्र देकर संगठन से जोड़े

भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष दिलशाद अहमद ने कहा एक होकर चलेंगे तो कोई भी हमें हरा नही सकता भारतिय पत्रकार संघ सभी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है भारतीय पत्र संघ की आवाज गोंडा से नवाब गंज तक देश के हर एक कोने तक पहुँचज रही है भरतीय पत्रकार संघ से पहले कोई भी संघठन एक जुट नही था भारतीय पत्रकार संघ की रीति नीति को देख सारे संगठन एक होकर चलने लगे कहा कि जहाँ से सूरज निकलता है ओर जहां छिपता है वहा हमारे संगठन की आवाज पहुच रही है सभी पत्रकारों को एक आवाज पर खड़ा होना पड़ेगा जब भगवान या खुदा अपने बंदों से राजी होता है पानी की बरसात करता है जब नाराज होता है आँधि तुफान आता है भारतीय पत्रकार संघ के सभी सदस्य बेठक में समय पर पहुंचने का कष्ट करें
फिरोज अहमद ने कहा कि किसी भी पत्रकार को कोई भी दिक्कत आ रही है लेकिन कोई पत्रकार गलत काम मे लिप्त न हो तो संगठन उसका साथ जरूर देगा
संघठन के साथी भी अपनी कमियों को सुधारने का काम करे कहा कि पत्रकार है बहुत बड़ा आकार है कमियों को पकड़ना पत्रकार का काम है लेकिन सच्चाई दिखाने पत्रकार का मुख्य कार्य है
रोहित नारसन- कहा कि किसी भी विभागिए अधिकारी से केवल पत्रकारिता के तौर पर ही बात करे पत्रकारों की बैठक में पहुंचे झबरेड़ा विधायक देशराज ने भारतीय पत्रकार संघ कार्यालय निर्माण के लिए 1100000 रुपए की घोषणा की झगड़ा विधायक देशराज का यह नारा चरितार्थ है तुम मुझे जमीन दो मैं तुम्हें निर्माण के लिए जरा ला दूंगा जाहिर सी बात है ना तो जमीन होगी न कार्यालय को पैसा मिलेगा

About The Author