Tahelka news

www.tahelkanews.com

पूर्व प्रधान ने खोली भाजपा सरकार की पोल–

पूर्व प्रधान ने खोली भाजपा की पोल

लियाक़त क़ुरैशी

भगवानपुर:-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधान पति बृजपाल प्रजापति ने कहा जब से भाजपा पार्टी का घटना हुआ देश में अमन शांति ही खत्म हो गयी देश में बवाल के अलावा कुछ दिखाई नही देता उन्होंने कहा कि 2014 से केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार कायम है लेकिन देश विकास की ओर नही विनाश की ओर बढ़ रहा है देश की जनता ने दो बार नरेंद्र मोदी पर यकीन किया ओर देश का प्रधानमंत्री बनाया ताकि बेरोजगारी खत्म हो और देश विकास की ओर बढ़े लेकिन तनिक बेरोजगारी में कमी नही आई उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में नंगे पांव से आदमी जहाज की यात्रा करने लगा देश में एक सुई तक नही बनती थी लेकिन कांग्रेस के राज में बड़े-बड़े उद्योगों ने देश में जन्म लिया लेकिन भाजपा सरकार  आहिस्ता आहिस्ता देश को बेचने में लगी हुई है किसानों पर अत्याचार हो रहा है उन्होंने कहा देश में चूड़ी बेचना पाप है और देश बेचना पुण्य है तीन बार तलाक बोलने पर सजा का प्रावधान है बिना बताये पत्नी को छोड़ देना राजधर्म है गौ हत्या पर सजा का प्रावधान इन्सान की हत्या करना माफ है उन्होंने कहा की भाजपा सरकार से बात पूछी जाएगी कानपुर की वो जाएगी काबुल कंधार,बात पूछी जाएगी इंदौर की वो जाएगी इस्लामाबाद बात पूछी जाएगी हिंदुस्तान की जवाब देगी पाकिस्तान का उन्होंने कहा भाजपा कि खटाना सरकार में प्रशासन ने हमारे किसान भाई की हत्या कर दी  कहा कि रण्डवों की सरकार है चाहते है कि ना घर बसा है हमारा न बसने देंगे तुहारा—

%d bloggers like this: