Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्रेस क्लब भगवानपुर का चुनाव शांतिपूर्वक हुआ संपन्न अकरम राव को मिली कमान,, सचिव पद पर लियाक़त क़ुरैशी चुने गये निर्विरोध

Spread the love

प्रेस क्लब भगवानपुर का चुनाव शांतिपूर्वक हुआ संपन्न अकरम राव को मिली कमान

लियाक़त क़ुरैशी

भगवानपुर :-रहमानिया इंटर कॉलेज में प्रेस क्लब भगवानपुर का चुनाव आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया प्रेस क्लब के सदस्यों ने बड़ी खुशी के साथ अपना मतदान किया प्रेस क्लब भगवानपुर के चुनाव अधिकारी पूर्व शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी तथा महानगर रुड़की के प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने विजयी हुए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया

और और प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से यह भी अपील की है की सभी पत्रकार एक होकर अपनी लेखनी के द्वारा फैल रही कुरीतियों को मिटाने का काम करें नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेस क्लब भगवानपुर अकरम राव ने कहा क्लब के सभी सदस्य अपने आपको अध्यक्ष मानकर चलें जो भी कार्य होगा सभी सदस्यों के विचार विमर्श के साथ ही किया जाएगा वरिष्ठ पत्रकार आदिल राणा ने सबसे पहले जीतने वाले साथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और सभी पदाधिकारियों को सुभ कामनाएं दी

। उन्होंने कहा एकता में शक्ति होती है हम सभी सदस्य एक है कलम के लिखे को कोई नही मिटा सकता इसलिये सच्चाई को लिखकर अपने क्लब की अपनी लेखनी को मजबूत करे सहायक चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारीयो में राव अकरम अध्यक्ष,प्रीति अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रेस क्लब भगवानपुर’ तथा उपाध्यक्ष शाहनजर अली,महासचिव, सुनील शर्मा,सचिव लियाक़त क़ुरैशी निर्विरोध चुने गए

About The Author