लियाक़त क़ुरैशी
झबरेड़ा–जनपद हरिद्वार में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का आगाज दूसरे दिन भी बड़ी धूमधाम से किया गया खास बात यह रही युवाओं में परिवर्तन यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला परिवर्तन यात्रा को देखते हुए मोहम्मद अयाज की अगुवाई में सेकड़ो लोगो ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा, करीब दो किलोमीटर के अंतराल में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गोदियाल जिंदाबाद ,राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज जिंदाबाद ,अरविंद प्रधान जिंदाबाद के जोरदार नारो से इकबालपुर क्षेत्र गूंज उठा

प्रदेश दिनेश गोदियाल ने मोहम्मद अयाज व अरविंद प्रधान की पीठ को थपथपाया परिवर्तन यात्रा पिरान कलियर विधानसभा के इमली खेड़ा से होते हुए भगवानपुर पहुंची । झबरेड़ा विधानसभा के इकबालपुर फाटक के पास पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज वह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद प्रधान ने अपने हजारों समर्थकों के साथ काफिले का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया आपको बता दें अरविंद प्रधान झबरेड़ा से कांग्रेस पार्टी से टिकट की दौड़ में है आज उन्होंने परिवर्तन यात्रा के दौरान एक तरह से भारी भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया है कांग्रेस की इस परिवर्तन यात्रा ने पार्टी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है । भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी तीन काले कृषि कानून व अन्य वस्तुओं पर बढ़ते दामों के खिलाफ यात्रा निकाली जा रही है । इस दौरान एजाज प्रधान परवेज समद, जमशेद, कालू ठेकेदार, प्रवेज ठेकेदार, सत्तार ठेकेदार राजेश, जसवीर ,बुंदू हसन उस्मान, याकूब ,गुफरान शाहनवाज अफजाल,यासर मुदस्सिर चमन लाला,अर्शील आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन