लियाक़त क़ुरैशी
झबरेड़ा:-बीती रात्रि घर में सो रहे 15 वर्षीय युवक को सांप ने डस लिया आनन फानन में युवक को परिजनों ने रुड़की के निजी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने हालत को नाजुक देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार सायबान निवासी खाताखेड़ी रेलवे स्टेशन के पीछे बने मकान में सो रहा था बताया जाता है कि फैजान रात्रि में सोने से पहले अपने बिस्तर को झटकना भूल गया जब वह बिस्तर पर सोने के लिए लेटा तो बिस्तर के अंदर बैठे सांप ने युवक को डस लिया देखते ही देखते सायबान की हालत गंभीर होती गई परिजनों ने आनन-फानन में परिजनों ने रुड़की के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया जहां पर सांप ने डसा था उस जगह पर नागडोल का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन युवक की हालात जस की तस बनी रही युवक आर्थिक स्तिथि ठीक नही है
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता