गमो के साय में हुआ चंचल का अंतिम संस्कार अपने पुत्र की निशानियों को देखकर बिलखती रही माँ,, पत्नी से बिछड़ गया हमसफर—
लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा-अब मुझे शाम को नमस्ते कोन करेगा डिवटी पर जाते समय पैर कौन छुएगा,बीवी बच्चो को टाटा, बाये बाये कोंन करेगा
ये आवाज माँ और पत्नी की मुँह से बार निकल रही थी जिसे सुनकर सुनने वालों के आंसू बून्द की तरह टपक रहे थे हर एक अपने आप को रोने से नही रोक पा रहा था ये घटना थाना झबरेड़ा क्षेत्र के बेहड़की सैदाबाद गांव की है
जानकारी हो कि बीती शाम भगवानपुर स्थित किसी कंपनी में कार्यरत चंचल गौतम पुत्र नागेश गौतम की डिवटी से घर की ओर लौटते समय टोल प्लाजा के पास अनियंत्री ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था जिसकी मोके पर ही मौत हो गई थी पुलिस ने शव को पीएम हेतु सिविल अस्पताल भिजवाया तथा ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी सड़क दुर्घटना में चंचल की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण व रिस्तेदार अस्पताल की ओर दौड़ पड़े सभी को गम ने घेर रखा था पत्रकार अनिल त्यागी ने बताया कि चंचल के दादा डॉ रामकुमार गांव के 20 वर्षों तक प्रधान रहे है तथा चिकित्सक के रूप में भी क्षेत्र की सेवा की बताया कि चंचल की करीब दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी और एक दुधमुंही बच्ची को अपनी पत्नी की गोद में छोडकर चला गया अंतिम संस्कार से पहले नागेश गौतम प्रधान सुभाष अनिल त्यागी नरेश त्यागी विकास त्यागी विनय त्यागी अमित,त्यागी भोला त्यागी गौरव त्यागी,मोनू त्यागी कुसलपाल , सतीस अंकित पौपी दिनेश सेकड़ो ग्रामीणों व रिस्तेदारों ने कंधा दिया अंतिम संस्कार में हजारों ग्रामीण व रिस्तेदार मौजूद रहे।।
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार