Tahelka news

www.tahelkanews.com

एक अधिकारी को फूलमालाएं पहनाकर दी विदाई तो दूसरे का किया स्वागत, निःसंकोच फरयादी मुझसे सीधे करे बात- थपलियाल

एक अधिकारी को फूलमालाएं पहनाकर दी विदाई तो दूसरे का किया स्वागत

लियाक़त

झबरेड़ा–झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंदर कुमार को क्षेत्रवासियो व पत्रकारों तथा पुलिस स्टाप ने फूलमालाएं पहनाकर विदाई दी तथा उनके कुशल कार्य व वहवहार की प्रसंशा की वही दूसरी ओर नये थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल का भी गर्म जोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया थाना अध्यक्ष रहे रविन्दर कुमार ने अपने कार्य काल मे बड़ी बड़ी घटनाओं का शीघ्र खुलासा किया तथा क्राइम पर कंट्रोल भी किया पूर्व थानां अध्यक्ष रविंदर कुमार का गरीब मजबूर की आर्थिक स्तिथि को देखकर उसकी मदद को हर वक्त तैयार रहते झबरेड़ा क्षेत्र में कई ऐसे गरीबो की भी उन्होंने मदद की जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमजोर थी थानां झबरेड़ा को एक नया रूप दिया तथा फिनोलेक्स केबल कंपनी से एक बोलेरो गाड़ी भी दिलवाई, रवानगी से पहले दोनो अधिकारियों ने कुछ देर तक चर्चा भी की

झबरेड़ा थानां अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने कहा कि झबरेड़ा पुलिस पीड़ित के साथ है सबसे पहले पीड़ित की समस्या को सुना जाएगा उन्होंने कहा कि फरयादी बिना किसी संकोच के सीधा मुझसे मिलकर अपनी समस्या को बताए नवनियुक्त थानां अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने अपने अधीनस्थ को निर्देश दिए कि जनता के साथ अच्छे व्यवहार से पेश आये अपने अपने क्षेत्र में गश्त को बढ़ाये। छोटी छोटी घटनाओं पर संज्ञान ले क्योंकि तनिक चोक एक बड़ा रूप ले लेती है

%d bloggers like this: