
नगर निगम रुड़की ने चलाया डेंगू जागरूकता अभियान ने बताया खतरा अभी टला नही–नूपुर वर्मा
लियाक़त क़ुरैशी
रुडकी–नगर निगम ने रुड़की शहर मे डेंगू की कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया । जबकि डेंगू से बचाव के विषय में भी नगर निगम की टीम ने क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक भी किया। नगर निगम की टीम ने पूर्वी अंबर तालाब, चंद्रशेखर वाली गली, रामनगर, साकेत, चावमंडी आदि सभी जगहों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया। नगर निगम की ओर से डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया।
नगर निगम की टीम ने रुड़की के आदर्श नगर, मोहनपुरा दक्षिणी, पूर्वी अंबर तालाब, जादूगर रोड, सोलानीपुरम, रामनगर में डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया। रुड़की के सभी सार्वजनिक जगह पर डेंगू की कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि निगम ने डेंगू की बीमारी से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत पत्रक वितरित कर वार्डवासियों को अवगत कराया तथा इससे बचाव की सावधानियां बताई गई। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया कि शहर में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है,वहीं दूसरी ओर डेंगू जैसी घातक बीमारी भी पनपने का खतरा भी बना हुआ। इससे निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है। आम नागरिकों को भी इसके प्रति जागरूक होकर इस प्रकोप का मुकाबला करना होगा।उन्होंने कहा कि बचाव एवं सावधानियां ही इस बीमारी का सबसे सरल उपाय है।घरों एवं आसपास के क्षेत्र में जमा हुए पानी में डेंगू का मच्छर पैदा होता है,जिससे हमें सतर्कता बरत इस पानी को जमा नहीं होने देना है एवं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना है तभी डेंगू जैसी बीमारी से बचा जा सकेगा। नगर निगम की टीम में अभिनव, शुभम, रजत, विपुल, हर्षित, अवधेश, अजय, विशाल, गौतम, राहुल, सुमित आदि मौजूद रहे।
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस