लियाक़त क़ुरैशी
खानपुर:- नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में विश्व ह्नदय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने किया उन्होंने कहा कि ह्नदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना व पौष्टिक आहार ग्रहण करना अति आवश्यक हैं।
इस अवसर पर जीव विज्ञान प्रवक्ता मिनाक्षी ने विश्व ह्नदय दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी दी उन्होंने बताया कि दुनिया भर में लोगों में ह्नदय से सम्बन्धित बीमारियाँ बढ़ती जा रही है जिन में कार्डियोवैस्कुलर बीमारी प्रमुख है। व्यायाम शिक्षक अखिल वर्मा ने बताया कि ह्नदय को स्वस्थ रखने के लिए धूम्रपान व एल्कोहल से हमेशा दूरी बनाये रखनी चाहिए। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रियांशु, आशु और तन्नु ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में टीम ’’ए‘‘ विजयी रही। इस अवसर पर आकांक्षा, शिवानी, तन्नु, प्रिया, प्रियांशु, बलराम गुप्ता, सुरेशचन्द कवटियाल, प्रमोद शर्मा, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, पारस कुमार, विजय कुमार, संजय गुप्ता, बबीता देवी, अंजली गुप्ता, नूतन, मीनू यादव, कुशमणि चौहान, सुधा रानी, गायत्री, अमित कुमार, विशाल आदि उपस्थित रहें।
More Stories
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी
दर्दनाक हादसा कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली मैं जा घुसी कार दो की मौत