Tahelka news

www.tahelkanews.com

चंद्रकांत भट्ट फिर बने रुड़की सहायक नगर आयुक्त प्रभारी

लियाक़त क़ुरैशी

रुड़की।नगर निगम रुड़की के पूर्व में सहायक नगर आयुक्त रहे चंद्रकांत भट्ट की वापसी प्रभारी सहायक नगर आयुक्त के रूप में पुनः रुड़की नगर निगम में की गई है

चंद्रकांत भट्ट का लगभग साढे तीन माह पूर्व रुड़की नगर निगम से स्थानांतरण देहरादून निदेशालय में कर दिया गया था,इसके पश्चात भाजपा नगर विधायक प्रदीप बत्रा तथा अनेक पार्षद पूर्व में रहे सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट को रुड़की नगर निगम में दोबारा लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे,जिसपर शासन स्तर पर उनके तबादले को निरस्त कर फिर से चंद्रकांत भट्ट को रुड़की नगर निगम में प्रभारी सहायक नगर आयुक्त के पद पर ज्वाइन करने के आदेश शहरी विकास सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

%d bloggers like this: