Tahelka news

www.tahelkanews.com

नगर निगम रुड़की की टीम ने रुडकी मेयर व नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर के मुख्य चौराहों से हटाया अतिक्रमण*

*नगर निगम रुड़की की टीम ने रुडकी मेयर व नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर के मुख्य चौराहों से हटाया अतिक्रमण*

लियाक़त क़ुरैशी
रुडकी:-नगर निगम द्वारा निगम की एंट्री लिटरिंग टीम को रुड़की शहर में अतिक्रमण, गंदगी व पॉलिथीन के चालान के निर्देश दिए गए है। नगर निगम रुड़की की एंट्री लिटरिंग टीम ने वार्ड नंबर 8 बोट क्लब तक, नगर निगम रुड़की कॉन्प्लेक्स से मलकपुर चुंगी तक, आदर्श नगर चौक से विशाल मेगा मार्ट तक अतिक्रमण हटवाया। मेयर गौरव गोयल द्वारा बताया गया कि शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया है।

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि शहर में अतिक्रमण बढ़ जाने की वजह से शहर वासियों को सड़क पर चलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते आज नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें नगर निगम रुड़की ने मुख्य चौराहों, मुख्य सड़कों से अतिक्रमण को हटवाया और भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर चालान और सामान जप्त करें जाने की चेतावनी दी गई है। साथ ही एंटी लिटरिंग टीम पॉलिथीन बरामद कर पॉलिथीन के 10 चालान किए और टीम में राहुल, सूर्य मोहन, सागर, सौरभ मौजूद रहे

*अपना रुड़की स्वच्छ रुड़की सुंदर रुड़की*

%d bloggers like this: