Tahelka news

www.tahelkanews.com

बैठक को लेकर जिला सहायक निबंधक को समिति सदस्यों ने लिखा पत्र कहा कई वर्षों से नही हुई सामान्य बैठक

बैठक को लेकर जिला सहायक निबंधक को समिति सदस्यों ने लिखा पत्र 

लियाक़त क़ुरैशी

भगवनपुर:-चुड़ियाला साधन सहकारी समिति लिमिटेड में बैठक को लेकर समिति के सेकड़ो सदस्यों ने जिला सहायक निबंधक को पत्र लिखा तथा शीघ्र बैठक कराने की मांग उठाई पत्र के माध्यम से समिति सदस्यों ने अवगत कराया कि साधन सहकारी समिति लिमिटेड में सेकड़ो कृषक सदस्य हैं उन्होंने कहा कि चुड़ियाला समिति विगत कई वर्षों से लाभ पर कार्य कर रही हैं तथा कई वर्षों से समिति में सामान्य बैठक नही हो रही है जिससे समिति के लाभ हानि आय,व्यय क्रिया,कलाप आदि के विषय में सदस्यों को कोई जानकारी नहीं है अर्थात सभी सदस्य अनभिज्ञ है उन्होंने बताया कि समिति में कृषक सदस्यों का शेयर जमा किया जाता है जिससे समिति के लाभ की स्थिति में लाभांश वितरण किए जाने का प्रावधान सहकारी समिति अधिनियम 2003 में है समिति के सभी सदस्यों ने जिला सहायक निबंधक को सामान्य निकाय की बैठक के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है समिति सदस्यों के पत्र को लेकर जिला निबंधक ने एडीओ कॉपरेटिव कल्याणी सैनी निर्देश दीये।

 

%d bloggers like this: