Tahelka news

www.tahelkanews.com

पत्रकार के परिवार को डेढ़ करोड रुपए सहायता, शहीदी का दर्जा दे सरकार :-प्रेस क्लब भगवानपुर

पत्रकार के परिवार को डेढ़ करोड रुपए आर्थिक सहयोग, शहीदी का दर्जा दे सरकार :-पीसीबी

लियाक़त क़ुरैशी
भगवानपुर:- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर- खीरी की हिंसा में मारे गये पत्रकार को लेकर प्रेस क्लब भगवानपुर ने एक बेठक कर दुःख प्रकट किया परिवार को डेढ़ करोड़ रु, सहयोग तथा पत्रकार को शहीदी का दर्जा देने की मांग की।

जानकारी हो कि लखीमपुर-खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। मृतकों में साधना न्यूज चैनल के पत्रकार रमन कश्यप भी शामिल हैं। इस बीच खबर है कि एक घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। निघासन निवासी 35 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप साधना न्यूज चैनल के तहसील संवाददाता थे, वे किसानों के साथ घटी घटना की कवरेज करने गए थे। रमन कश्यप के पिता रामदुलारे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। रमन कश्यप की मौत की खबर से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रेस क्लब भगवानपुर के अध्यक्ष राव अकरम,उपाध्यक्ष शाहनजर अली कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल,महासचिव, सचिव, कुकु पंडित लियाक़त अली,
व सभी सदस्यों ने बैठक कर गहरा दुःख प्रकट किया कहा कि पत्रकार ही एक ऐसा आईना है जो जनता की हर समस्या को सरकार तक पहुंचाता है लेकिन रात दिन सामाजिक कार्य करने वाले पत्रकार के ऊपर सरकार का को ध्यान नही है लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से  पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को एक करोड़ रु सहायत देने तथा धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज दोषियों की गिरफ्तारी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की है

%d bloggers like this: