लियाक़त
रुड़की।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर निगम सभागार में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए निगम कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील त्यागी ने कहा कि निगम कर्मचारि नगर निकाय की मजबूती का स्तंभ होते है सुुशील त्यागी : मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा सभी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया,वहीं सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता को हीरो ऑफ द मंथ के रूप में पुरस्कृत किया गया।
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा मेहनत और लगन के साथ नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्य किये जाने के संदर्भ में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान कार्यक्रम किया जाता है,जिससे कि वह और अधिक मेहनत और लगन के साथ नगर की सेवा कर सके। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र सुंदर एवं स्वच्छ बने एवं इस बार उत्तराखंड में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करें और यह तभी संभव हो पाएगा जब नगर निगम के साथ ही नगर की जनता भी इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि समस्त कर्मचारियों को कूड़ा तथा घरेलू कचरे को अलग-अलग करने एवं उसका खाद के रूप में प्रयोग करने के उपाय भी बताए गए
उन्होंने निगम कर्मचारियों द्वारा बेहतर ढंग से अपने कार्यों को अंजाम देने के लिए उनके कार्यों की सराहना की। वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील त्यागी ने कहा कि नगर निगम के द्वारा नगर हित के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं जिस कार्य के लिए इसके अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।प्रभारी सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट एवं सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार के संचालन में हुए कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक अमित कुमार व मनसा नेगी,जगदीश प्यारेलाल,आशुतोष गोसाईं,प्रदीप मृदुवाल, शिवानी गिरी,प्रीति पाल, सूर्य मोहन,राहुल चौधरी, सागर शर्मा,विशाल शर्मा,अमित जाखड़, आयुष मुद्गल,मामचंद कश्यप,महिपाल,भावना शर्मा,विदिशा चोपड़ा, शिखा सैनी,साजिद अहमद,सलीम अहमद, परवेज अहमद,जहांगीर आलम,मोहम्मद फैजान, पंकज,रवि,योगेंद्र,सावन तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर अजुंम गौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में समस्त निगम कर्मचारियों को कूड़ा पृथक्करण की स्वच्छता शपथ व मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन