Tahelka news

www.tahelkanews.com

भाजपा महिला मोर्चा ने अक्षय पात्र और स्पर्श गंगा के सयुक्त तत्वाधान में सैकड़ो जरूरतमन्दों को बांटी फैमली राशन किट

Spread the love

लियाक़त क़ुरैशी

रुडकी:-भाजपा महिला मोर्चा ने जगजीतपुर में सेवा ही समर्पण अभियान के तहत अक्षयपात्र फाउंडेशन और स्पर्शगंगा के संयुक्त तत्वाधान में राशन किट बांटी जिलाध्यक्ष रीता चमोली ने कहा किम महिला मोर्चा लगातार क्षेत्र में जाकर  लोगो की सेवा कर रहा है इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज घरों में काम करने वाली 50 जरूरतमंद बहनों को राशन सामग्री वितरित की गई स्पर्श गंगा मां गंगा की सेवा करने के साथ-साथ मानव सेवा में भी अग्रणी भूमिका में है। कोरोना काल में स्पर्श गंगा ने आगे बढ़कर जिस प्रकार से हज़ारों मास्क,सैनिटाइजर वितरित किए ,राशन किट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई और जगह-जगह कोरोना वैक्सिनशन कैंप लगाए जा रहे हैं । मण्डल अध्यक्ष बिमला ढोडियाल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक करना भी है करोना काल में हम सबने ऑक्सीजन की कमी को झेला है और इस आपदा से सीख लेते हुए हमें अपने पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए ।

कार्यक्रम में रीता चमोली ,रेणु शर्मा ,मनु रावत ,बिमला ढोडियाल उपस्थित रही।

About The Author