
लियाक़त क़ुरैशी
भगवानपुर :-उत्तराखंड प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ इकाई भगवानपुर हरिद्वार के द्वारा कोरोना काल में अपने अधीनस्थ शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ सहयोग पूर्ण एवं कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को लेकर एक सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे उपशिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह को सभी शिक्षक, शिक्षिकाओ ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । ।सम्मान समारोह में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा उप शिक्षा अधिकारी के कार्यों की तारीफ की गई। उप शिक्षा अधिकारी महोदय कुंदन सिंह ने कोरोना काल में सभी अध्यापक ,अध्यापिकाओं की समस्याओं पर ध्यान देने के साथ-साथ देश हित में बेहतरीन कार्य किया है।
उक्त के संबंध में इकाई भगवानपुर द्वारा उप शिक्षा अधिकारी को एक प्रशंसा पत्र भेंट किया गया। जिसका वाचन सभागार में संयुक्त मंत्री हेमलता सिरस्वाल के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम संचालन संजय कुमार सैनी जूनियर हाई स्कूल डाडापट्टी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र रावत , विवेक भट्ट जी , कीरत पाल सिंह (जिला महामंत्री), इसरार अहमद( ब्लॉक संयोजक), संजय कुमार सैनी (ब्लॉक अध्यक्ष), प्रदीप त्यागी( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) रिजवान अली (ब्लॉक मंत्री), हेमलता सिरस्वाल( संयुक्त मंत्री), शशि भूषण (कोषाध्यक्ष), प्रदीप त्यागी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) , कुंवर पाल , हैदर जमा खान (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ), डॉ प्रवीण रोड , किसलय सैनी क्रांतिकारी (अंतरराष्ट्रीय कवि, प्रवीण सैनी , गुरमीत सिंह , श्रीसुभाष चंद्र रोहिला , विनीता गुप्ता जी ,सीमा रानी जी , विनोद कुमार सैनी संजय सैनी, अनिल सैनी, शिव लाल शर्मा नीरू सिंह जी, सुनील कुमार ,पदम सिंह , अरुण कुमार सैनी अब्दुल सत्तार , नत्थल सिंह रविंद्र कांबोज विक्रम शर्मा , माया राम शर्मा ,सत्यदेव सिंह देवेंद्र कुमार, सलीम अहमद ,ल धीर सिंह ,राजू गौतम , ओमपाल सिंह, ऋषि कुमार, कार्यालय सहायक अनिल शर्मा, कार्यालय सहायक अशोक कुमार एवं समस्त बीआरपी सीआरपी साहिबान उपस्थित रहे।
More Stories
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..