
*शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर आदमपुर के द्वारा नगर पंचायत भगवानपुर अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुबोध राकेश को सौंपा ज्ञापन, शहीद ललित चौक का सौंदर्य करण कराने की उठाई मांग।*
लियाक़त क़ुरैश
भगवानपुर समाचार: शनिवार की शाम को शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर आदमपुर के अध्यक्ष एडवोकेट राहुल के नेतृत्व में नगर पंचायत भगवानपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व राज्य मंत्री को एक ज्ञापन दिया जिसमे समिति के सदस्यों ने भगवानपुर में दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद हुये ललित परमार की मूर्ति पूर्व मंत्री सुरेंद्र राकेश ने चुड़ियाला चौक पर लगवाई थी जो वर्तमान में जर्जर हालत में है जिसकी माँग करते हुये सौंदर्य करन कराने के लिए सुबोध राकेश को ज्ञापन दिया जिसका नगर पंचायत प्रतिनिधि ने जल्द ही सौंदर्यकरण कराने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालो में एडवोकेट अनुभव मानकपुर, सचिन एडवोकेट, राहुल एडवोकेट, हिमांशु एडवोकेट, अनिल चौधरी, कुलदीप एडवोकेट, मोहन चौधरी, हितेश सैनी,आदि उपस्थित रहे।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम