लियाक़त क़ुरैशी
भगवानपुर :- थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर निवासी बबीता पत्नी रविंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर कुछ सुंघाकर अपनी रिश्तेदारी में ले जाकर दो दिन तक बलात्कार कर के जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया थाI
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी बबीता की तहरीर में कहा गया कि उसकी पुत्री बी ए द्वितीय वर्ष बी एसएम कॉलेज में पढ़ती है
जो दो अक्टूबर को विद्यालय में फीस जमा करने के लिए गई थी जहां पर गांव के ही जुल्फकार उर्फ जुल्ला पुत्र वहीद निवासी ग्राम किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर ने अपने पास बुलाया और कुछ सुंघा कर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया उसके पीछे उसका एक दोस्त जावेद भी बैठ लिया यह दोनों लड़की को लेकर बेहट सब्जी मंडी के पास अपने रिश्तेदार खुशनुद के यहां ले गए वादिनी का आरोप है कि उसकी पुत्री की वीडियो बनाकर उसे डराया धमकाया गया और कुछ कागजों पर जबरदस्ती साइन करा लिए उसकी पुत्री खुशनुद के यहां दो दिन तक रखी गई और उसके साथ बलात्कार किया गया उसके पश्चात आरोपी जुल्फिकार उर्फ जुल्ला ने उनको फोन पर जानकारी दी कि उनकी पुत्री ने उसके साथ निकाह कर लिया है वादिनी ने 7 अक्टूबर 2021 को मुकदमा दर्ज कराया पुलिस तब से ही फरार आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई थी जिसे 17 अक्टूबर को पुलिस ने भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया जिसे रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट, उप निरीक्षक भावना पंवार थाना झबरेड़ा ,कांस्टेबल कुलबीर सिंह, कांस्टेबल करण कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल सुधीर चौधरी, कांस्टेबल विनोद कुंडलियां कांस्टेबल चालक लाल सिंह मौजूद रहे
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम