Tahelka news

www.tahelkanews.com

अभद्रता करने वाले विधायक के पुतले को प्रेस क्लब भगवानपुर ने लगाई आग, कहा अपनी व्यवहारिक शिक्षा की डिग्री दिखाए भाजपा विधायक,, प्रणव सिंह को टिकट देने से पहले कराए उनकी मानसिक जांच :-कुक्कू पंडित

लियाक़त क़ुरैशी

भगवानपुर:- तहसील परिसर में प्रेस क्लब भगवानपुर के सदस्यों ने एकत्र होकर खानपुर से भाजपा विधायक प्रणव सिंह के पुतले को आग के हवाले किया तथा प्रणव सिंह चैंपियन मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए

ज्ञात हो कि 16 अक्टूबर को प्रेस वार्ता के दौरान खानपुर विधायक प्रणव सिंह ने एक पत्रकार के साथ अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसे लेकर पत्रकारों में गुस्सा भड़कता दिखाई दे रहा है बीते रोज रुड़की में पत्रकारो ने एकत्र होकर खानपुर विधायक के पुतले को आग के हवाले किया था तथा मुर्दाबाद के नारे लगाए थे

पत्रकार के साथ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अन्य नेता भी गुस्से में है आज भगवानपुर तहसील परिसर में प्रेस क्लब भगवानपुर के सभी सदस्यों ने एकत्र होकर खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह के पुतले को आग के हवाले किया तथा मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए और कहा कि जब तक प्रणव सिंह होश में नहीं आ जाते और सार्वजनिक तौर पर पत्रकारों से माफि नही मांग लेते तो पत्रकारों का आंदोलन लगातार चलता रहेगा प्रेस क्लब भगवानपुर के वरिष्ठ पत्रकार कुकु पंडित ने कहा कि खानपुर विधायक मानसिक संतुलन खराब हो चुका है उन्होंने सभी पार्टियों से अनुरोध किया कि और प्रणव सिंह को टिकट देने से पहले मानसिक जांच जरूर कराले ताकि आने वाले समय में जनता को किसी तरह का नुकसान ना हो और उनके द्वारा जबान से निकाले गए अभद्र शब्द से बचा जा सके भगवानपुर के प्रेस क्लब अध्यक्ष अकरम राव ने कहा कि पत्रकार के साथ बत्तमीजी करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा प्रेस क्लब पत्रकार के सुख दुख में 24 घंटे खड़ा है कलम की एकता में वह ताकत है जिसे आज तक कोई मिटा नहीं सकता जिसे आज तक कोई कम नही कर सका उन्होंने कहा किसी भी पत्रकार के साथ यदि कोई असामाजिक व्यक्ति अभद्र टिप्पणी करता है तो पत्रकार सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे प्रेस क्लब भगवानपुर के सचिव लियाक़त क़ुरैशी ने कहा कि खानपुर से भाजपा विधायक पहले अपनी व्यवहारिक शिक्षा का प्रमाण दिखाये तब जाकर पत्रकारों के साथ बात करें प्रेस क्लब भगवानपुर उपाध्यक्ष शाहनजर अली ने कहा कि प्रणव सिंह के पास यदि व्यवहारिक शिक्षा का प्रमाण होता तो चार बार विधायक रहते हुए भी उन्हें मंत्री पद दिया जाता उन्होंने अनुरोध किया कि कोई भी पार्टी प्रणव सिंह की व्यवहारिक योग्यता को देखते हुए टिकट दे कहा की जिस राज्य की जनता ने उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा है उसी राज्य उत्तराखंड को वह अपनी गंदी जुबान से गालियां देता है ऐसे असामाजिक व्यक्ति को पत्रकार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राव अकरम उपाध्यक्ष शाहनजर अली महासचिव कुकु पंडित सचिव लियाकत कुरेशी पुर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष आदिल राणा पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष धीर सिंह, शाहरुख खान, मुरसलीन वसीम मिर्जा, पत्रकार आनंद दुबे, अशोक कश्यप दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

%d bloggers like this: