Tahelka news

www.tahelkanews.com

विदेशी मुद्रा बदलने के नाम से ठगी करने वाली गुजराती महिला गिरफ्तार, 2लाख रु की ठगी को दिया था अंजाम

Spread the love

विदेशी मुद्रा बदलने के नाम से ठगी करने वाली गुजराती महिला सहित दो पुरुष  गिरफ्तार

लियाक़त क़ुरैशी

भगवनपुर:- विदेशी मुद्रा सऊदी रियाल को सस्ते दामो में बदलने का झांसा देकर ठगी करने वाली एक गुजराती महिला व दो पुरुषों को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।

जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि वादी आमिर पुत्र शमशाद निवासी
मोहितपुर थाना भगवानपुर ने तहरीर देते हुए बताया कि एक अज्ञात महिला व दो पुरुष द्वारा पचास रियाल के 16सौ नोट देने के बदले में मुझसे ₹2लाख रु ले लिये वह तथा रियाल के नोटों को एक कपड़े के अंदर बांध कर दिए उन्होंने बताया की वादी ने जब उन्हें खोल कर देखा तो कपड़े में सिर्फ 7 रियाल के नोट निकले इसके अतिरिक्त बीच में कागज की गड्डियां बंधी हुई थी वादी द्वारा दर्ज कराए गए हैं मुकदमा के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि चैक किये जिसमें एक महिला व दो पुरुष का चेहरा सामने आया पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में तीनो ने अपना नूर मोहम्मद साजन खान पुत्र मिराज खान निवासी जय जय कॉलोनी भावना थाना इटाला पुरानी दिल्ली युसूफ पुत्र आलम निवासी मकान नंबर 307 सीमापुर थाना सीमापुरी पुरानी दिल्ली एक गुजराती महिला मुक्ता शेख पत्नी मिराज शेख निवासी शाह आलम जिला अहमदाबाद गुजरात पुलिस द्वारा पूछताछ में तीनों ने जानकारी दी कि हम दिल्ली के जेजे कॉलोनी में रहते हैं और अतीवर के लिए काम करते हैं हम चारों मिलकर फोन के जरिए सऊदी अरब की करेंसी रियाल को सस्ते में बेचने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ले लेते हैं और बदले में कुछ नोट बाहर रियाल के लगाकर बीच में अखबार की गड्डी बनाकर कपड़े में लपेटकर दे देते हैं पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि भगवानपुर के एक व्यक्ति से ₹2लाख लेकर बदले में उसे 7 नोट 50,50 रियाल के गड्डी के बाहर लगाकर बीच में एक कागज की गड्डी लगाकर कपड़े में रख दिए थे बदले में लिए गए ₹2लाख अतीवर लेकर दिल्ली चला गया है पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट उप निरीक्षक विपिन कुमार उप निरीक्षक, नवीनचौहान कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल विनोद कुमार कांस्टेबल चालक लाल सिंह कांस्टेबल रविदास कांस्टेबल भूपेंदर सिंह महिला कांस्टेबल गंगा यादव आदि शामिल रहे।

About The Author

You may have missed