लियाक़त क़ुरैशी
रुडकी:-एसआई अनिल कुमार ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया जो थैलेसीमिया से पीड़ित व अन्य जरूरतमंदों के उपयोग में लाया जाएगा उनके प्रोत्साहित करने पर अन्य जनता के लोगों द्वारा और का0 सुभाष ने भी अपना ब्लड डोनेट किया। गौरतलब है की एसआई अनिल द्वारा पूर्व में भी कई बार रक्तदान कर चुके है।
कड़ाके की ठंड में कपकपाते असहाय, निर्धन, दिव्यांग,यतीम बच्चों,स्त्री,पुरुषों को सीपीयू अधिकारी अनिल कुमार ने कंबल वितरित किए थे
उन्होंने कहा
ऐसे हालात में हमारा फर्ज बनता है कि गरीब असहाय निर्धन दिव्यांग स्त्री पुरुषों बच्चो आदि की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए इस तरह के कार्य करने से हमें खुशी होती है और हमें चैन सुकून भी मिलता है उन्होंने कहा कि रात दिन एक कर अपने परिवार को पालने के लिए लगे रहते हैं यदि एक आध घंटा गरीब असहाय मजदूरों के लिए भी निकाल दे तो इस तरह सभी का भला हो जाएगा उन्होंने सभी से अपील की है असहाय गरीब यतीम बच्चों कि मदद के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए और दुपहिया वाहन पर यात्रा करते समय हेलमेट का और प्रयोग जरूरी करें अपनी रक्षा जीवन सुरक्षा

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,