निर्माण विभाग ने कागजो से हटादी सड़क, आर्थिक स्थिति से परेशान 6 वर्स से pwd कार्यालय के चक्कर काट रहा मजदूर ठेकेदार मुख्यमंत्री हैल्प लाइन से जगी उम्मीद
लियाक़त क़ुरैशी
लक्सर– निर्माण विभाग लक्सर डिवीजन की लापरवाही के चलते हैं एक ठेकेदार पिछले 6 वर्षों से अपने भुगतान को तरस रहा है ठेकेदार के अनुसार निर्माण विभाग अधिकारियों ने कागजों से सड़क की गायब कर दी है जिसका भुगतान होना है ठेकेदार ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है जहां से उसे भुगतान की उम्मीद जगी है ।
जानकारी देते हुए इसरार ठेकेदार निवासी कोटवाल ने बताया कि 2014-15 में जिला योजना के अंतर्गत मंगलौर के माजरा में मोलहड़ की चरखी खजाने के मकान तक सीसी सड़क का निर्माण कराया था जिसका कुछ भुगतान पीडब्ल्यूडी डिवीजन लक्सर अधिकारियों ने करा दिया था कुछ भुगतान यह कहकर रोक लिया था कि पैसा थोड़ा है और हमें दूसरों का भी देना है पीड़ित ठेकेदार ने बताया की जिला योजना के अंतर्गत बनाए गए सड़क का वर्ष 2014-15 का करीब डेढ़ लाख रुपया अभी तक रुका पड़ा है और पिछले 6 वर्षों से में पीडब्ल्यूडी अधिकारी डिवीजन लक्सर के चक्कर काट रहा हूं उन्होंने जानकारी दी कि इस सड़क के भुगतान की शिकायत मेने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है जहां से मुझे कुछ अपने भुगतान की उम्मीद जगी है
जब इस संबंध में पीडब्ल्यूडी लक्सर डिवीजन के एक्शन सत्यवीर सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है फिर भी दिखा लेता हूं हालांकि ठेकेदार का कहना है कि 2015 के कार्यकाल में लक्सर ड्यूजन के एक्शन सत्यवीर यादव ही रहे हैं
More Stories
निकाय चुनाव तैयारी अंतिम पड़ाव पर 25 दिसंबर तक हो सकती हे अधिसूचना जारी,,,,सूत्र
घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार
क्यों कर दी मां के नाम जमीन,,झल्लाए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट