लियाकत कुरैशी
मंगलौर–ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण एक किसान का करीब 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर जलकर राख हो गयी जलती हुई फसल को देखकर किसान के होश पुख्ता हो गए किसान ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नारसन ब्लॉक के ग्राम अकबरपुर में किसान जाकिर पुत्र मौसम अली के खेत ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट हो गया जिससेे जिस कारण वहां पर किसानों किसानों की करीब 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई जलकर राख हो गई किसान जाकिर ने बताया कि मेरी करीब 1 साल की मेहनत और लागत पर विद्युत लाइन के कारण पानी फिर गया ने बताया कि छत के ऊपर से 11000 की लाइन के तार लूज अवस्था में पड़े हुए हैं जिसकी मैंने कई बार विद्युत अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन लाइन को सही करने में विभाग लापरवाही करता आ रहा है इसका खामियाजा आज मुझे नुकसान के रूप में देखने को मिला विद्युत लाइन शार्ट सर्किट के कारण पहले भी अन्य किसानों की फसलों को जल जाने के कारण नुकसान हो चुका है किसानों ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है
More Stories
विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मांगे वोट
हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी
चुनाव संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस अलर्ट,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी दारू