ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण एक किसान का करीब 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर जलकर राख हो गया जलती हुई फसल को देखकर किसान के होश पुख्ता हो गए किसान ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है जानकारी के अनुसार नारसन ब्लॉक के ग्राम अकबर कोटडी में किसान जाकिर पुत्र मौसम अली काखेत ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट होने से पूरी तरह जलकर राख हो गया किसान ने बताया कि मेरी करीब 1 साल की मेहनत और लागत पर विद्युत लाइन के कारण ने बताया कि छत के ऊपर से 11000 की लाइन के तार लूज अवस्था में पड़े हुए हैं जिसकी मैंने कई बार विद्युत अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन लाइन को सही करने में विभाग लापरवाही बरत आ रहा इसका खामियाजा आज मुझे नुकसान के रूप में देखना ना तो मिला विद्युत लाइन शार्ट सर्किट के कारण पहले भी अन्य किसानों की फसलों को जल जाने के कारण नुकसान हो चुका है किसानों ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है ज्ञात हो कि किसान गन्ना भुगतान आदि को लेकर भटक रहा है

More Stories
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति.. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का किया स्वागत..