Tahelka news

www.tahelkanews.com

25 बीघा फसल राख

Spread the love

ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण एक किसान का करीब 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर जलकर राख हो गया जलती हुई फसल को देखकर किसान के होश पुख्ता हो गए किसान ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है जानकारी के अनुसार नारसन ब्लॉक के ग्राम अकबर कोटडी में किसान जाकिर पुत्र मौसम अली काखेत ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट होने से पूरी तरह जलकर राख हो गया किसान ने बताया कि मेरी करीब 1 साल की मेहनत और लागत पर विद्युत लाइन के कारण ने बताया कि छत के ऊपर से 11000 की लाइन के तार लूज अवस्था में पड़े हुए हैं जिसकी मैंने कई बार विद्युत अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन लाइन को सही करने में विभाग लापरवाही बरत आ रहा इसका खामियाजा आज मुझे नुकसान के रूप में देखना ना तो मिला विद्युत लाइन शार्ट सर्किट के कारण पहले भी अन्य किसानों की फसलों को जल जाने के कारण नुकसान हो चुका है किसानों ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है ज्ञात हो कि किसान गन्ना भुगतान आदि को लेकर भटक रहा है

About The Author