उत्तराखंड स्थापना दिवश 2021
लियाक़त क़ुरैशी
रुड़की:-रुड़की के ढंडेरा में पत्रकार जगत उत्तराखंड के 21वे स्थापना दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालेगे वही प्रेस क्लब भगवानपुर के सदस्य भी एकत्र होकर भगवानपुर के टोलप्लाज़ा हजारो दीये जलाकर उत्तराखंड के शहीदों को श्रंद्धाजलि देंगे
नौ नवंबर की तारीख इतिहास में उत्तराखंड के स्थापना दिवस के तौर पर दर्ज हैं. पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर कई वर्षों तक चले आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तराखण्ड को सत्ताइसवें राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया था. वर्ष 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से पुकारा जाता था, लेकिन जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखण्ड कर दिया गया.
More Stories
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत
ततैया के झुंड ने पिता,पुत्र पर किया हमला..मौत