1 किलोमीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का वैजयंती माला व डॉ जोध सिंह ने फीता काटकर किया शिलान्यास
लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा ;- लंबे समय से झबरेड़ा वासियों की मांग थी कि जर्जर हालात में पड़े झबरेड़ा जटोल मार्ग का निर्माण किया जाए जिसको देखते हुए झबरेड़ा विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने 1किलोमीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का प्रस्ताव पास किया जिसका शुभारंभ झबरेड़ा विधायक देशराज कर्नवाल की पत्नी वैजयंती माला तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ जोध सिंह ने फीता काटकर किया वैजयंती माला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए
बताया झबरेड़ा विधानसभा के अंदर विधायक देशराज ने सबसे अधिक कार्य कराए हैं इतने कार्य किसी ने पिछले अपने कार्यकाल में नहीं कराये उन्होंने कहा कि यदि सड़क में 3 साल से पहले किसी तरह की कोई कमी आती है या एक भी टाइल टूट जाती है तो दोबारा बनाने की जिम्मेदारी निर्माण विभाग और ठेकेदार की होगी वैजयंती माला ने बताया कि कई वर्षों से कस्बा वासी झबरेड़ा जटोल मार्ग को बनवाने की मांग करते आ रहे थे यह सड़क दोनों ओर से चौड़ी की जाएगी झबरेड़ा विधायक की पत्नी वैजयंतीमाला ने कस्बे वासियों से अपील की है कि आने वाले चुनाव में देशराज को दोबारा भारी मतों से जीता कर विधानसभा भेजें ताकि अच्छी तरह से झबरेड़ा का विकास हो सके ।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा