ग्राम वासियों की सेवा करना मेरा मुख्य उद्देश्य गांव का विकास करना पहली प्राथमिकता
लियाक़त क़ुरैशी
भगवानपुर :-भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम हकीमपुर तुर्रा में प्रधान पद के भावी उम्मीदवार वीपीन सैनी ने कहा की गांव वासियों की सेवा करना मेरा मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा यह जी ग्रामीणों ने मेरा पूर्ण सहयोग किया तो गांव की तस्वीर बदलड़ूंगा प्रधान पद के भावी उम्मीदवार विपिन सैनी पत्रकार से वार्ता करते हुए बताया की हकीमपुर तुर्रा गांव का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों का सहयोग मुझे मिला तो मैं गांव के विकास को चार चांद लगा दूंगा गांव की गली गली में इंटरलॉकिंग सड़के पक्की नालिया तथा गांव के हर एक चौक पर सौर ऊर्जा वाली लाइट लगाई जाएगी उन्होंने यह भी बताया गांव की साफ-सफाई को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी गांव के पानी की निकासी को दूर किया जाएगा राशन कार्ड आधार कार्ड आदि कारणों को बनवाने के लिए घर घर जाऊंगा तथा घर घर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं दूर करने का काम करूंगा

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन