Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्राम वासियों की सेवा करना मेरा मुख्य उद्देश्य गांव का विकास करना पहली प्राथमिकता :-वीपीन सैनी

Spread the love

ग्राम वासियों की सेवा करना मेरा मुख्य उद्देश्य गांव का विकास करना पहली प्राथमिकता

लियाक़त क़ुरैशी

भगवानपुर :-भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम हकीमपुर तुर्रा में प्रधान पद के भावी उम्मीदवार वीपीन सैनी ने कहा की गांव वासियों की सेवा करना मेरा मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा यह जी ग्रामीणों ने मेरा पूर्ण सहयोग किया तो गांव की तस्वीर बदलड़ूंगा प्रधान पद के भावी उम्मीदवार विपिन सैनी पत्रकार से वार्ता करते हुए बताया की हकीमपुर तुर्रा गांव का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों का सहयोग मुझे मिला तो मैं गांव के विकास को चार चांद लगा दूंगा गांव की गली गली में इंटरलॉकिंग सड़के पक्की नालिया तथा गांव के हर एक चौक पर सौर ऊर्जा वाली लाइट लगाई जाएगी उन्होंने यह भी बताया गांव की साफ-सफाई को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी गांव के पानी की निकासी को दूर किया जाएगा राशन कार्ड आधार कार्ड आदि कारणों को बनवाने के लिए घर घर जाऊंगा तथा घर घर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं दूर करने का काम करूंगा

About The Author