Tahelka news

www.tahelkanews.com

5 दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज से चोरी की गई कार को पुलिस ने किया बरामद,, ओने पौने दामों में कार को बेचने की ताक लगा रहे थे अभियुक्त

5 दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज से चोरी की गई कार को पुलिस ने किया बरामद ओने पौने दामों में कार को बेचने की ताक लगाए बैठे थे आरोपी

भगवानपुर:- 7 दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज से चोरी की गई कार को पुलिस ने अभियुक्त गणो की  निशानदेही से बरामद कर आरोपियो को न्यायालय में पेश कर दिया।

थाना अध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि 7 नवंबर को करौंदी के आरोग्यं अस्पताल के एच आर मैनेजर प्रदीप सिंह तहरीर दी थी कि 7 नवंबर को आरोग्यं अस्पताल परिसर से महिंद्रा टीयूवी 300 जिसका रजिस्टर्ड नंबर uk17 5583 सिल्वर कलर की कार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है तहरीर के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला सीसीटीवी फुटेज मैं पुलिस को कुछ सुराग मिले जिसके आधार पर भगवानपुर पुलिस ने मुखबिर मामूर किये भगवानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इमलीखेड़ा रोड भगवानपुर से अविनाश पुत्र ब्रह्म उपाध्याय निवासी 197/09 सोनाली कुंज आईआईटी रुड़की, शकील पुत्र मुमताज निवासी डॉ खुर्शीद वाली गली रामपुर चुंगी, को चोरी की गई कार के संबंध में गिरफ्तार किया घटना में प्रयोग की गई स्कूटी यूके 17 0957 एक्टिवा को भी पुलिस ने बरामद किया थाना अध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट ने बताया चोरी की गई कार की कीमत 11लाख रुपए है जिसे आरोपी ओने पौने दामों में बेचने की ताक लगाए बैठे थे।

पुलिस टीम में शामिल
पीडी भट्ट थाना अध्यक्ष भगवानपुर उप निरीक्षक विपिन कुमार ,कांस्टेबल करण, कांस्टेबल कुलवीर, कांस्टेबल विनोद कुण्डलिया कांस्टेबल सुधीर कांस्टेबल चालक लाल सिंह शामिल रहे।

%d bloggers like this: