
*शायर व उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफ़ज़ल मंगलौरी को हैदराबाद की दो साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया सम्मानित*
लियाक़त क़ुरैशी
रुड़की।अंतरराष्ट्रीय शायर व उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफ़ज़ल मंगलौरी को हैदराबाद की दो साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया।आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ई.इस्माइल ने मंगलौरी को अंजुमन मुहिब्बान-ए-उर्दू तेलंगाना की ओर से तथा तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली ने तेलंगाना महिला संगठन की ओर से सालार जंग म्यूज़ियम में शाल व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।दो अलग-अलग कार्यक्रमों में मंगलौरी की साहित्यिक व सामाजिक सेवाओं के फलस्वरूप ये सम्मान प्रदान किये गए।तेलंगाना महिला संगठन की अध्यक्ष एडवोकेट रुकय्या असलूब व अंजुमन मोहिब्बान-ए-उर्दू के संयोजक सैयद मिस्कीन ने मंगलौरी को स्मृति चिन्ह भेंट किये।इस अवसर पर हैदराबाद नवाब फैमिली के प्रिंस नजफ़ अली खान,नवाबजादा मुज़फ़्फ़र अली खान,जहांगीर खान,नईम खान,एडवोकेट उस्मान शहीद ,मोइन बम्बू,हलीम बाबर,डॉ.माजिद,ख़्वाजा खलीलुल्लाह,कबीर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। शायर अफजल मंगलौरी को यह सम्मान मिलने पर नगर के विभिन्न सामाजिक राजनीतिक साहित्यिक संगठनों एवं पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है।
More Stories
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस
एचआरडीए की प्रभावी कार्यवाही.. अवैध रूप से बनाए जा रहे दो अनाधिकृत भू विन्यास किये ध्वस्तीकरण..
जान लेवा हमले में बाल बाल बचे आजाद समाज पार्टी के महासचिव…पुलिस ने की जांच शुरू