Tahelka news

www.tahelkanews.com

एक तो चोरी वहीं ऊपर से छिनाजोरी ग्रामीणों ने खनन माफियाओं को रोका तो उन्ही के साथ कर दी मार पिटाई

Spread the love

एक तो चोरी वहीं ऊपर से चिन्नाजोरी ग्रामीणों ने खनन माफियाओं को रोका तो उल्टे उन्ही के साथ कर दी मार पिटाई

लियाकत

रुड़की:-इब्राहिमपुर के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम मौके पर भारी पुलिस बल तैनात


रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम इब्राहिमपुर के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया बताया गया है कि कई महीने से खनन माफिया गांव से खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर गुजरते हैं जिससे ग्रामीणों की फसलों को नुकसान हो रहा है ग्रामीणों ने खनन माफियाओं को रोका तो उल्टे ही खनन माफियाओं ने ग्रामीणों के ऊपर जोरदार हमला कर दिया जिसमें करीब चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार खनन माफियाओं की शिकायत पुलिस से की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीण का ये भी कहना है कि माफियाओ द्वारा की गयी मारपीट की शिकायत जब ग्रामीणों ने गंगनहर पुलिस से की तो उल्टे ही ग्रामीणों को अंदर बैठा लिया गुस्साए इब्राहिमपुर के ग्रामीणों ने घायलो को वाहन ने लेटाकर नेशनल हाइवे जाम कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया सीओ रुड़की विवेक कुमार ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण जाम खोंलने को न नुकर करते रहे। ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि जब तक मौके पर डीएम एसएसपी नहीं आ जाते और हमारी मांगों को नहीं मानते तब तक हम जाम नहीं खुलने देंगे

घायलो की बिगड़ती हालत को देखते हुए शासन ने पुलिस बल के आधार पर घायलो को अस्पताल पहुंचाना चाहा तो ग्रामीणो ने हंगामा शुरू कर दिया

एम्बुलेंस के सामने खड़ी एक महिला को हटाते समय नीचे गिर गयी महिला गर्भवती बताई जा रही है सूचना पर पहुंचे किसान नेता विकास सिंह सैनी व ग्रामीणों को रुड़की सीओ विवेक कुमार ने आश्वासन दिया कि मारपीट करने वाले खननमाफ़ियाओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी जाम खुलते ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

खनन को लेकर क्या कहा तहसीलदार रुड़की ने 

रुड़की तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट का कहना है ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम का मामला खनन से जुड़ा समय समय पर हमारी टीम छापेमारी कर करती रहती है उन्होंने कहा कि इब्राहिमपुर के अंदर उठाई गयी मिट्टी की पैमाइस हमारी टीम नायब साहब पटवारी लोग जाकर करेंगे मापतौल के आधार पर चालान की कार्यवाही की जाएगी
एक सवाल के जवाब में में उन्होंने कहा यदि तहसील प्रशासन के किसी कर्मचारी की मिलीभगत खनन करने वालो के साथ पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

About The Author